1. भारत के14वें राष्ट्रपति कौन बनें है?
रामनाथ कोविंद
2. भारत के 15वें अटॉर्नी जनरल किसे नियुक्त किया गया है?
केके वेणुगोपाल
3. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के अनुसार 2017-18 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितनी होगी? –
7.3%
4.किस देश ने गुलदाउदी फूल की एक नस्ल का नामकरण नरेंद्र मोदी के नाम पर ‘मोदी’ किया है?
इस्राइल
5. ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक 4G इंटरनेट स्पीड किस टेलिकॉम ऑपरेटर की है
रिलायंस जिओ
6. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
संजय कुमार
7. भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
अचल कुमार ज्योति
8.जी-20 शिखर सम्मेलन 2017 का आयोजन किस शहर में किया गया ? हैम्बर्ग_ (जर्मनी)
9. किस भारतीय खिलाडी ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 100 मीटर में कांस्य पदक जीता है?
द्युति_चांद
10. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दिया गया?
1जुलाई 2017 से
11. भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव दिया था?
विजय केलकर समिति ने
12. सर्वप्रथम जीएसटी बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे?
असीम दास गुप्ता
13. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जीएसटी परिषद् का गठन किया गया है?
अनुच्छेद -279(A)
14 जीएसटी परिषद् में सम्मलित कुल सदस्यों की संख्या है?
33
15 . वह संविधान संशोधन जिसके तहत जीएसटी पारित किया गया?
122वाँ (101वाँ )
16 जीएसटी में समाहित कुल अप्रत्यक्ष कर तथा अधिभार (सेस) की संख्या क्रमशः है?
17 अप्रत्यक्ष कर तथा 23 अधिभार
18. जीएसटी बिल पर राज्यसभा तथा लोकसभा ने क्रमशः पारित किया?
3अगस्त तथा 8अगस्त 2016
19. जीएसटी बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी दिया?
8 सितंबर 2016
20. जीएसटी बिल को सर्वप्रथम पारित करने वाला राज्य है?
असम
21.भारत का एकमात्र राज्य जहाँ जीएसटी बाद मे लागू हुआ है?
जम्मू -कश्मीर
22. जीएसटी लागू करने वाला विश्व का पहला देश था?
फ्रांस (1954)
23. वार्षिक टर्नओवर की वह सीमा जिसके ऊपर कारोबारियों को जीएसटी का पंजीकरण व भुगतान करना होगा?
20लाख ₹ (विशेष राज्यों में 10 लाख ₹)
24. जीएसटी पंजीकरण संख्या में कुल डिजिट है?
15
25. जीएसटी चोरी करने पर कितने वर्ष के लिए कारावास का प्रावधान है?
पाँच वर्ष
Leave a Reply