छात्राओं को कॉलेज लाने-ले जाने के लिए सरकार 15 नवंबर से चलाएगी बस

 ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को कॉलेज तक पहुंचाने के लिए झारखंड सरकार 15 नवंबर से बस सेवा शुरू करेगी। स्कूली छात्राएं साइकिल से स्कूल तक जाकर पढ़ाई कर लेती हैं, लेकिन संसाधन की कमी व कॉलेज दूर होने के कारण कई छात्राएं कॉलेज नहीं जा पाती।

– यह बातें मानव संसाधन  विकास विभाग सह जिले की प्रभारी  मंत्री डॉ नीरा यादव ने बुधवार को कहीं। वे जिला प्रशासन द्वारा रघुवर सरकार के एक हजार दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में सिदगोड़ा टाउन हॉल में आयोजित गरीब कल्याण मेला में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रही थीं।

– उन्होंने कहा सरकार राज्य स्थापना दिवस यानी 15 नवंबर से बस सेवा शुरू करेगी। विभाग ने सभी विश्वविद्यालय को पत्र लिखा है। 21 हजार शिक्षकों और कॉलेज के लिए सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 
– इधर, सांसद विद्युतवरण महतो ने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार संवेदनशील है, जो जनहित के मामले में सक्रिय है।

– सांसद ने मंत्री से मांग की कि झारखंड की 12 क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ाई की व्यवस्था की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए।

– डीसी अमित कुमार ने कहा प्रशासन केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से कर रहा है।

Leave a Reply