सीएम से लेकर विधायक तक की सैलरी बढ़ी, कैबिनेट ने किया एप्रूव

राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री से लेकर विधायक तक की सैलरी बढ़ा दी है। इससे संबंधित प्रस्ताव को कैबिनेट ने एप्रूव कर दिया। मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग के बाद इन फैसलों का जानकारी होम सेक्रेटरी एसकेजी रहाटे ने दी।

 नए फैसले के बाद मुख्यमंत्री, स्पीकर, नेता प्रतिपक्ष, मुख्य लोक सचेतक और विधायकों को अब बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी।

– सीएम की बेसिक सैलरी अब 60 से बढ़कर 80 हजार रुपए हो गई है। वहीं मंत्रियों की 50 से बढ़कर 65 हजार, स्पीकर की 55 से बढ़कर 78 हजार, नेता प्रतिपक्ष की 50 से बढ़कर 65 हजार और विधायकों की बेसिक सैलरी 30 से बढ़कर 40 हजार रुपए कर दी गई है।
– इसके अलावा विधायकों का क्षेत्रीय भत्ता भी 20 से बढ़ाकर 50 हजार रुपए हो गया है। दुर्गापूजा से ठीक पहले सैलरी में यह इंक्रीमेंट नेताओं के लिए पूजा गिफ्ट के रूप में आया है।

Leave a Reply