राजस्व कर्मचारी कैंडिडेट ध्यान दे
परीक्षा के लिए निकलने से पहले इन बातों पर फिर से ध्यान दें:-
1-परीक्षा केंद्र में एग्जाम स्टार्ट होने से कम से कम 90 मिनट पहले पहुचे। परीक्षा केंद्र आज ही एक बार देख कर आ जाएँ अन्यथा समस्या हो सकती है।
2- कम से कम 2 पहचान पत्र अपने साथ ज़रूर रखे। जैसे की आधार कार्ड,चुनाव कार्ड,पैन कार्ड इत्यादि
3- एक पासपोर्ट साइज़ फोटो (जो प्रवेश पत्र में हैं ) साथ ले ले।| एग्जाम हॉल में ज़रूरत पड़ सकती है।
4- दो से तीन Black Ball पेन साथ ले लें |
5- OMR को एकदम सावधानी से भरे।| whitener या फिर blade का प्रयोग बिलकुल भी न करे।अन्यथा आपका candidature निरस्त कर दिया जायेगा
6- most important अगर आपको लगे की परीक्षा में कुछ भी गड़बड़ी हो रही हो या फिर रूम में ड्यूटी कर रहे INVIGILATOR की गतिविधिया आपको अजीब लगे तो केंद्र नियंत्रक को तुरत compalin करे साथ ही साथ वहा उपस्तिथ दंडाधिकारी और पुलिस ड्यूटी में तैनात अधिकारियो से संपर्क करे और साथ ही साथ उसकी लिखित एप्लीकेशन sign के साथ ज़रूर ले ले और बाद में JSSC को सूचना देने के साथ इसे भी भेजे।ऐसा करके आप परीक्षा की सुचिता को बरकरार रख सकते है।
7- परीक्षा के बाद Admit Card को संभाल कर रखें | भविश्य में इसकी ज़रूरत पड़ेगी।
Best of luck for your exam
Leave a Reply