Current Affairs
कोलकाता में अंतरराष्ट्रीय कठपुतली समारोह आयोजित होगा
26 से 31 अक्टूबर, 2017 तक कोलकाता के महोरकुंज में ‘PUN (पपेट यूनाईटेड नेइबर्स) इंटरनेशनल पपेट फेस्टिवल’ नामक एक अंतरराष्ट्रीय कठपुतली समारोह आयोजित होने जा रहा है।
i.पश्चिम बंगाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी टूरिज्म एंड होम अफेयर्स अत्री भट्टाचार्य अंतर्राष्ट्रीय कठपुतली समारोह का उद्घाटन करेंगे। समारोह 6 दिनों के लिए आयोजित किया जाएगा।
ii.ब्रिटेन, जर्मनी, पेरू, पुर्तगाल, इटली, लिथुआनिया, ब्राजील, सिंगापुर और भारत के कलाकार त्योहार में भाग लेंगे।
iii.यह पहली बार है जब कोलकाता इस तरह के त्योहार की मेजबानी करेगा।
iv.कठपुतली समारोह का उद्देश्य कठपुतलियों से जुड़ी भावनाओं को पुनर्जन्मित करना है।
v.यह कार्यक्रम आरजीवी इवेंट्स और जेम्स अकादमिया द्वारा आयोजित है।
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने को समिति गठित
संस्कृति मंत्रालय ने 2 अक्टूबर, 2019 से 2 अक्टूबर, 2020 तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
i.समिति में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, राजनीतिक क्षेत्र के प्रतिनिधि, गांधीवादी, विचारक और विभिन्न क्षेत्रों के महत्वपूर्ण व्यक्ति शामिल होंगे।
ii. समिति श्रद्धांजलि आयोजनों के लिए गतिविधियां, नीतियां और कार्यक्रमों का अनुमोदन तथा मार्गदर्शन करेगी।
iii.साथ ही लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की समय-समय पर निगरानी भी करेगी।
iv.इन कार्यक्रमों की शुरुआत दो अक्टूबर, 2019 से होगी और पूरा साल जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का आयोजन होगा .
डाक विभाग ने सम्पूर्ण बीमा ग्राम योजना की शुरूआत की
संचार मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने सम्पूर्ण बीमा ग्राम (एसबीजी) योजना और डाक जीवन बीमा(पीएलआई) के ग्राहक आधार के विस्तार के लिए एक पहल की शुरूआत की.
i. सम्पूर्ण बीमा ग्राम योजना में देश के प्रत्येक जिले में कम से कम सौ परिवारों वाले एक गांव का चयन किया जाएगा.
ii. चयनित गांव के हर परिवार के एक व्यक्ति को ग्रामीण डाक बीमा योजना के अंतर्गत लाया जाएगा.
iii.सम्पूर्ण बीमा ग्राम योजना के तहत सभी चिन्हित परिवारों को बीमा सुविधा देना इस योजना का लक्ष्य है.
iv. डाक जीवन बीमा (पीएलआई) के ग्राहकों की संख्या बढ़ाने की योजना के अंतर्गत अब यह निर्णय लिया गया है कि पीएलआई के लाभ केवल सरकारी और अर्ध सरकारी कर्मचारियों तक ही सीमित नहीं होंगे बल्कि यह डॉक्टरों, इंजीनियरों, प्रबंधन सलाहकारों, चार्टटेड एकाउंटेंट, वास्तुकारों, वकीलों, बैंक कर्मियों जैसे पेशेवरों और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) तथा बीएसई (बम्बई स्टॉक एक्सचेंज) के कर्मचारियों के लिए भी उपलब्ध होंगे.
केरल में शुरू वार्षिक दिल्ली सेमिनार – ‘भारत और दक्षिण पूर्व एशिया समुद्री व्यापार, समुद्री यात्रा और सभ्यता संपर्क’
केरल में भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए),इझीमाला में 12 और 13 अक्तूबर, 2017 को वार्षिक दिल्ली सेमिनार आयोजित किया गया ।
i.इस वर्ष के सेमिनार का थीम है ‘भारत और दक्षिण पूर्व एशिया समुद्री व्यापार, समुद्री यात्रा और सभ्यता संपर्क’ है।
ii.पूर्वी नौसेना कमान के पूर्व फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल अनूप सिंह इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे।
iii.भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) समुद्री इतिहास और देश की विरासत के विषयों पर वार्षिक दिल्ली सेमिनार का आयोजन करता है ताकि युवा अधिकारी और कैडेट अतीत की मजबूत बुनियाद के साथ मेरीटाइम क्षेत्र में भविष्य के विकास पर नजर रख सकें।
Current Affairs Oct 2017
द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट सुरक्षित शहरों (2017) की सूची : टोक्यो प्रथम, दिल्ली स्थान 43 वें स्थान पर
द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के सेफ़ सिटीज इंडेक्स 2017 के अनुसार ,जापान की राजधानी टोक्यो ने 60 शहरों में से शीर्ष स्थान हासिल किया है।
i.भारतीय शहरों में दिल्ली और मुंबई को क्रमशः 43 वां और 45 वां स्थान मिला है।पाकिस्तान का कराची सूचकांक में सबसे नीचे है.
ii.यह इंडेक्स दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों को सूचीबद्ध करता है.
सुरक्षित शहरों का सूचकांक 2017 – शीर्ष 5
1 टोक्यो, जापान
2 सिंगापुर
3 ओसाका, जापान
4 टोरंटो, कनाडा
5 मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया
यूनेस्को से बाहर हुए अमेरिका और इजरायल
अमेरिका और इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक व सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) से अलग होने की घोषणा की।
i.अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र के सांस्कृतिक निकाय पर इजरायल विरोधी होने का आरोप लगाया।
ii.यूनेस्को से बाहर होने का अमेरिका का फैसला 31 दिसंबर 2018 से प्रभावी होगा. तब तक अमेरिका इसका पूर्ण सदस्य रहेगा।
iii.अमेरिका इससे पहले भी 80 के दशक में यूनेस्को छोड़ चुका है पर 2003 में वह वापस शामिल हो गया था.
iv. 2011 में जब यूनेस्को ने वोटिंग के जरिए फिलिस्तीन को सदस्य बनाया था उसके बाद से अमेरिका ने यूनेस्को की फंडिंग रोक दी थी.
यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन)
♦ मुख्यालय – पेरिस, फ्रांस
♦ यूनेस्को के महानिदेशक – इरीना बोकोवा
एम के सानू को मातृभूमि साहित्य पुरस्कार 2016
मातृभूमि के प्रबंध निदेशक एम पी वीरेन्द्र कुमार ने घोषणा की कि, प्रसिद्ध आलोचक, जीवनी लेखक और वक्ता एम के सानू को 2016 के लिए मातृभूमि साहित्य पुरस्कार के लिए चुना गया है।
i.पुरस्कार में 2 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक प्रशस्ति पत्र और एक प्रतिमा शामिल हैं.
ii.एम.के. सानू को मलयालम साहित्य में उनके योगदान का सम्मान करने के लिए 2016 के लिए मातृभूमि साहित्य पुरस्कार के लिए चुना गया है।
iii.सानू 89 साल के हैं .वह केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार, वायलर पुरस्कार, पदमप्रभ पुरस्कार, केंद्र साहित्य अकादमी पुरस्कार और केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार सहित कई पुरस्कार प्राप्तकर्ता हैं।
यह मलयालम दैनिक ‘मातृभूमि’ द्वारा दिया जाता है
गौतम बंबावाले बने चीन में भारत के नए राजदूत
अनुभवी राजनयिक गौतम बंबावले (आईएफएस बैच:1984)को चीन में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है।
i.इससे पहले वे पाकिस्तान के उच्चायुक्त थे।
ii.12 अक्टूबर, 2017 को विदेश मंत्रालय ने इसकी घोषणा की।
iii.वह विजय गोखले की जगह लेंगे।
iv.वह जल्द ही अपना पदभार संभालेंगे.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वनडे लीग और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप को मंजूरी दी
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वनडे लीग और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप को अपनी मंजूरी दे दी है।
i.आईसीसी ने यह फैसला गर्वनिंग काउंसिल की बैठक के अंतिम दिन लिया।
ii. एक रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में नौ टीमें हिस्सा लेंगी और छह सीरीज खेलेंगी, जिनमें तीन सीरीज अपने घर में और तीन सीरीज अपने घर से बाहर खेलेंगी।
iii.यह सीरीज कम से कम दो टेस्ट मैचों की होगी। यह चैम्पिनयशिप 2019 विश्व कप के बाद शुरू होगी। सीरीज के मैचों की संख्या में इजाफा भी किया जा सकता है। वहीं 2021 से शुरू होने वाली वनडे लीग में कुल 13 टीमें खेलेंगी।
iv.इस लीग को विश्व कप क्वालीफाई टूर्नामेंट भी माना जाएगा। वनडे लीग दो साल तक चलेगी। बाद में इसे तीन साल की लीग कर दिया जाएगा। लीग की 13वीं टीम मौजूदा आईसीसी वर्ल्ड लीग चैम्पियनशिप में से चुनी जाएगी।
फीजियोलॉजिस्ट्स एवं फार्माकोलॉजिस्ट्स मीट : एपिकॉन/APPICON 2017
12 से 14 अक्टूबर, 2017 तक एपिकॉन 2017, भारत के फिजियोलॉजिस्ट और फार्माकोलॉजिस्ट एसोसिएशन का 63 वां वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन, पुडुचेरी में जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जेपीएमईआर) में आयोजित किया गया।
i.एपिकॉन 2017 को फिजियोलॉजी विभाग, जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जेपीएमईआर) ने आयोजित किया था।
ii.पुडुचेरी के मुख्य मंत्री वी नारायणसामी ने इस मीट का उद्घाटन किया और एक स्मारिका जारी की। उन्होंने एपिकॉन पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों के तहत प्रस्तुत किए।
मित्र शक्ति 2017: पुणे में आयोजित भारत-श्रीलंका संयुक्त सैन्य अभ्यास
13 अक्टूबर, 2017 को पांचवे भारत-श्रीलंका संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मित्र शक्ति 2017’ (Mitra Shakti-2017) का पुणे, महाराष्ट्र में शुभारंभ किया गया।
i.इसका आयोजन 13-25 अक्टूबर, 2017 तक किया जाएगा।
ii.इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व ‘राजपूताना राइफल्स रेजीमेंट’ तथा श्रीलंका सेना का प्रतिनिधित्व ‘सिंहा रेजीमेंट’ द्वारा किया जा रहा है।
iii.संयुक्त युद्धाभ्यास में दोनों देशों की सेनाएं विपरीत परिस्थितियों में आतंकवाद से निपटने का अभ्यास करेंगी।
iv. गतवर्ष यह सैन्य अभ्यास सिंहा रेजीमेंटल सेंटर अम्बेपुसा, श्रीलंका में आयोजित किया गया था।
इसका आयोजन वर्ष 2012 से प्रतिवर्ष किया जा रहा है।
भारत के अन्य हालिया संयुक्त सैन्य अभ्यास:
♦ SLINEX 2017 – भारत – श्रीलंका संयुक्त नौसैनिक अभ्यास
♦ नोमेडिक एलीफैंट 2017 – भारत – मंगोलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास
♦ वरुण 2017 – भारत – फ्रांस संयुक्त नौसैनिक अभ्यास
चेन्नई मेट्रो रेल ने मुफ्त साइकिल सवारी योजना का शुभारंभ किया
चेन्नई मेट्रो रेल में मुफ्त साइकिल सवारी योजना का शुभारंभ किया है .
i.इस योजना को कार्यान्वित करने के लिए, चेन्नई मेट्रो रेलवे लिमिटेड (सीएमआरएल) ने हर महीने 100 घंटे की साइकिल की सवारी मुफ्त देने के लिए एक निजी एजेंसी के साथ करार किया है.
ii.शहर में पर्यावरण अनुकूल यात्रा को बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की गई है।
iii.सीएमआरएल प्रबंधन का मानना है कि इस योजना से निजी वाहनों पर निर्भरता कम हो जाएगी और यह आने के लिए एक किफायती साधन के रूप में काम करेगी।
iv.चेन्नई में यात्रियों को इस योजना का चार मेट्रो स्टेशनों पर लाभ मिल सकता है- एककटुतंगल, नेहरू पार्क, थिरुमंगलम और अन्ना नगर टॉवर।
नमिता गोखले को शताब्दी राष्ट्रीय पुरस्कार
प्रख्यात लेखक नमिता गोखले को उनके उत्कृष्ट साहित्यिक योगदान के लिए शताब्दी राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है .
i.साहित्यिक के लिए प्रथम शताब्दी राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नामांकित लेखक नमिता गोखले को नामांकित किया गया है।
ii.यह पुरस्कार असम साहित्य सभा द्वारा प्रदान किया गया है, जिसे भारत में सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक निकायों में से एक माना जाता है।
iii.असम साहित्य सभा के अध्यक्ष ध्रुबा ज्योति बोरा ने नमिता गोखले को पुरस्कार प्रदान किया.
कैबिनेट कमेटी ने 11 नए सचिव नियुक्त किए
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने एक बड़ा नौकरशाही फेरबदल किया जिसमें 11 नए सचिवों को विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्त किया गया है।
1.अजय नारायण झा – व्यय सचिव
वरिष्ठ आईएएस अजय झा को स्पेशल ड्यूटी अधिकारी के तौर पर वित्त मंत्रालय में नियुक्ति की गई है।
अजय नारायण झा,अशोक लवासा के रिटायरमेंट के बाद उनका पद संभालेंगे। झा इससे पहले मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट, फारेस्ट और क्लाइमेट चेंज में सचिव के पद पर थे।
2.सी.के. मिश्रा -पर्यावरण सचिव
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव सी.के. मिश्रा अजय नारायण झा से पर्यावरण सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे।
3.इंजेटी श्रीनिवास-कॉर्पोरेट मामलों के सचिव
खेल सचिव इन्जेटी श्रीनिवास को केंद्रीय वित्त मंत्रालय में नए कॉर्पोरेट मामलों के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
4.रविकांत – खाद्य सचिव
1984 बैच के बिहार कैडर के आईएएस रविकांत को खाद्य सचिव नियुक्त बनाया गया है. रविकांत इससे पहले मिनिस्ट्री ऑफ शिपिंग में सचिव पद पर थे.
5.प्रीति सुदान – स्वास्थ्य सचिव
सीनियर आईएएस अधिकारी प्रीति सुदान को हेल्थ सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. आंध्र प्रदेश कैडर की 1983 बैच की आईएएस प्रीति को यह जिम्मेदारी पूर्व हेल्थ सेक्रेटरी व्रिंदा स्वरूप के रिटायरमेंट के बाद दी गई है.
6.गोपाल कृष्ण – नौवहन सचिव
2016 बैच के आईएएस गोपाल कृष्ण को नौवहन सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. गोपाल को रविकांत की जगह पर निुयुक्त किया गया है.
7.राहुल प्रसाद भटनागर -खेल सचिव
राहुल प्रसाद भटनागर नए खेल सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगे
8.आलोक श्रीवास्तव (न्याय विभाग),
9.के.वी. ईपन (प्रशासनिक सुधार और सार्वजनिक शिकायतों और पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग),
10.शकुंतला गामलिन (विकलांग व्यक्तियों के अधिकार विभाग),
11.वैद्य राजेश कोटेचा (आयुष मंत्रालय)
फ्रांस की पूर्व मंत्री ऑद्रे अजोले बनीं यूनेस्को की नई अध्यक्ष
संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक व सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) के कार्यकारी बोर्ड ने फ्रांस की पूर्व संस्कृति मंत्री ऑद्रे अजोले को संयुक्त राष्ट्र की इस सांस्कृतिक एजेंसी की अगली नेता के रूप में चुना है.
i.एजोले बुल्गारिया की महानिदेशक इरिना बोकोवा का स्थान लेंगी.
ii. इरिना आठ वर्षों तक यूनेस्को की महानिदेशक रहीं.
Other current affairs –यहाँ क्लिक करे
Hindi Typing Knowledge For Panchayat sachiv exam के लिए यहाँ क्लिक करे
Leave a Reply