IT  सचिव ने कहा अब तक 1लाख लोग डिजिटली हुए साक्षर, 4 लाख निबंधित

सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव सतेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के वर्तमान सरकार के 1000 दिनों में विभाग की उपलब्धियां बताते हुए कहा है कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग डिजिटल झारखण्ड को तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। विभाग द्वारा चलाये जा रहे डिजिटल साक्षर अभियान के तहत अब तक 1 लाख लोग डिजिटल साक्षर हो चुके है, वहीं 4 लाख लोग निबंधित हुये है,जो अभी डिजिटल साक्षर अभियान के तहत शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इसके लिए विभाग ने राज्य के गरीब जनता और युवाओं को ई-प्रेरक कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षण देने का काम शुरू किया है1 प्रशिक्षण के दौरान लोगों को ई-मेल, ऑनलाइन फार्म, वेबसाइट, मोबाइल आदि की पूरी जानकारी दी जायेगी। इस अभियान के माध्यम से युवाओं को खास कर हाई स्कूल के छात्रों को विशेष रूप से साक्षर करने की योजना सरकार की है। सिंह बुधवार को वर्तमान सरकार के 1000 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित प्रेस वार्ता में विभाग की उपलब्धियां के बारे में सूचना भवन सभागार में प्रेस को जानकारी दे रहे थे। उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में बीएसएनएल के सहयोग से वाई-फाई एवं 4 जी कनेक्टिविटी को सुचारू करने का कार्य किया जा रहा सिंह ने कहा कि राज्य के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में बीएसएनएल के सहयोग से वाई-फाई एवं 4 जी कनेक्टिविटी को सुचारू करने का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में 782 बीटीएस बीएसएनएल के टॉवरों को वाई-फाई हॉट स्पॉट के रुप में विकसित करने का कार्य बीएसएनएल द्वारा किया जा रहा है। इससे सुदूरवर्ती गांवों में कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी,वहीं 2000 गांवों के 15 लाख लोग लाभान्वित होंगे। 19 सितंबर को उलिहातू से इसकी शुरूआत की जा चुकी है। 55 लाख लाभुकों का भुगतान डीबीटी के माध्यम से सचिव ने बताया कि राज्य में डीबीटी के अन्तर्गत 1.70 करोड़ लाभुकों से 1.06 करोड़ लाभुकों का भुगतान डीबीटी के माध्यम से करने की कार्रवाई अंतिम चरण में है, वर्तमान में 55 लाख लाभुकों का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन- धन योजना के अन्तर्गत राज्य में कुल 1.20 करोड़ खाता कोला गया है जिसमें से करीब 87 प्रतिशत खाते का आधार सीडिंग, 58 प्रतिशत खाते का मोबाइल सीडिंग का कार्य और 74.43 प्रतिशत को रूपे कार्ड निर्गत हो चुका है। 73888 स्मार्ट फोन सखी मंडलों को दिया गया आईटी सचिव ने बताया कि राज्य में चार नये सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। जो दिसम्बर 2017 तक पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि हर जिले में ई-बैंक मैनेजर, ई-मर्चेंट मैनेजर एवं नेटवर्क मैनेजर एवं सभी ब्लॉक में ई-ब्लाक मैनेजर की नियुक्ति कर दी गयी है। आधार कार्ड के पंजीकरण के लिए राज्य के विभिन्‍न प्रखंडों में 260 आधार मशीन लगायी गई है। इन मशीनों के माध्यम से लोगों का निशुल्क आधार पंजीकरण एवं संशोधन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अब तक 73888 स्मार्ट फोन सखी मंडलों को दिया जा चुका है।


Leave a Reply