Jharkhand Current Affairs 1 Oct 2021

Jharkhand Current Affairs 1 Oct 2021

jharkhand current affairs, jharkhand current affairs 1 oct 2021, jharkhand current affairs for jssc, Ranchi position in niti aayog delta ranking oct 2021, Birsa Munda Airport, National tribal dance festival 2021, National tribal dance festival winner,राष्ट्रिय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021, राष्ट्रिय आदिवासी नृत्य महोत्सव विजेता, delta ranking oct 2021, akanshi jila delta ranking oct 2021, Neeti Aayog Delta Ranking,नीति आयोग की आकांक्षी जिला रैंकिंग 2021, Jharkhand Current affairs, Jharkhand Current affairs 2021

डेल्टा रैंकिंग में रांची को पूरे देश में पहला स्थान

नीति आयोग ने देश में आकांक्षी जिलों के प्रदर्शन की सूची जारी की है। इस डेल्टा रैंकिग में रांची जिला को पहला स्थान मिला है। जबकि पिछले माह में पूरे देश में रांची 28वां स्थान था। एक माह में ही रांची ने डेल्टा रैंकिग में लंबी छलांग लगाई है। ओवरआल में रांची जिला पहले पायदान पर है। विशेषकर स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए 70.5 का स्कोरिग दिया गया। वहीं दूसरा स्थान झारखंड के ही चतरा जिले को मिला है। इस माह झारखंड के जिलों का बेहतर प्रदर्शन रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में संस्थागत प्रसव में बढ़ोतरी, एंटीनेटल चेकअप, टीकाकरण और कुपोषण को लेकर काफी काम हुए हैं। टॉप 11 में रांची के साथ पांच जिला शामिल है। रांची और चतरा के अतिरिक्त सिमडेगा को नौंवा, बोकारो को दसवां और खूुंटी को ग्याहरवां स्थान मिला है। इन सभी जिलों ने पिछले माह की तुलना में संतोषजनक प्रदर्शन किया है। स्वास्थ्य और पोषण, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास एवं बुनियादी ढांचा के क्षेत्र में सुधार हुआ है।

नीति आयोग ने इन जिलों का प्रदर्शन तय मापदंडों में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया है। वह स्वास्थ्य और पोषण, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास एवं बुनियादी ढांचा का क्षेत्र हो। नीति आयोग द्वारा प्रतिमाह आकांक्षी जिलों में किए गए कार्य प्रदर्शन के अनुरूप उन्हें डेल्टा रैंकिग दी जाती है। जिले का प्रदर्शन बेहतर हो इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत रहता है। उल्लेखनीय है कि सामाजिक क्षेत्रों में पीछे और अल्प विकसित श्रेणी में आने वाले जिलों की तरक्की के लिए नीति आयोग आकांक्षी जिला कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत पूरे देश के कुल 112 जिले शामिल हैं।

 

सुविधाओं के हिसाब से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पूर्वी भारत में टॉप पर

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) के प्रथम चरण की सर्वे रिपोर्ट जारी हो चुकी है। इसमें एक सप्ताह में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में आने जाने वाले 350 यात्रियों से उनकी राय ली गई। इसमें यात्रियों ने कहा कि अन्य शहरों के एयरपोर्ट की तुलना में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक आने-जाने के लिए रेल और बस मार्ग का सुगम साधन है। साथ ही एयरपोर्ट में बेहतर पार्किंग की सुविधा है और चेकिंग के बाद यात्रियों के बैठने वाले स्थान से शौचालय व विमान तक जाने तक बेहतर सुविधा है। साथ ही एयरपोर्ट चेकिंग अधिकारियों व एयरपोर्ट के कर्मियों का व्यवहार भी बेहतर है।

एसीआई के सर्वे में 35 बिंदुओं पर यात्रियों से फीडबैक लिए गए थे। इसमें यात्रियों ने बेहतर संतोषजनक अंक दिए हैं। इसके आधार पर प्रथम चरण के सर्वे रिपोर्ट में पूरे देश के 60 एयरपोर्ट में से रांची को पांचवां स्थान व पूर्वी भारत में पहली रैकिंग मिली है। एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक छह महीने में एसीआई द्वारा सर्वे कराया जाता है। वर्तमान में दूसरे राउंड का जुलाई-दिसंबर का सर्वे जारी है। इसकी रैकिंग की घोषणा दिसंबर माह में की जाएगी। वर्ष 2019 में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी की रैकिंग में पहला स्थान भी प्राप्त हो चुका है।

राष्ट्रिय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021

राष्ट्रिय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्य स्थापना दिवस (1 नवंबर) कार्यक्रम के तहत रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक किया गया| राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ झारखण्ड के मुख्यमंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की. कार्यक्रम में राज्यसभा के पूर्व सांसद बीके हरिप्रसाद, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, युगाण्डा एवं फिलीस्तीन के कॉउंसलर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे.

इस महोत्सव में देश के 27 राज्यों और 6 केन्द्र शासित प्रदेशों के कलाकारों के साथ ही 07 देशों- एस्वातीनी, नाइजीरिया, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका, यूगांडा, माली और फिलिस्तीन से आए लगभग 1500 कलाकारों ने भाग लिया|

विवाह संस्कार विधा के विजेताओं की सूची:

  1. झारखण्ड के करसा नृत्य (5 लाख एवं स्मृति चिन्ह)
  2. ओड़िसा के धप नृत्य(3 लाख एवं स्मृति चिन्ह)
  3. असम के कारबी तिवा(2 लाख एवं स्मृति चिन्ह)

पारम्परिक त्यौहार, अनुष्ठान, फसल कटाई एवं अन्य पारम्परिक विधाओं के विजेताओं की सूची

  1. झारखंड के छाऊ नृत्य (5 लाख एवं स्मृति चिन्ह)
  2. ओड़िसा के बाजासल नृत्य (3 लाख एवं स्मृति चिन्ह)
  3. छत्तीसगढ़ के गौर सिंग नृत्य (2 लाख एवं स्मृति चिन्ह)

 

 

Leave a Reply