JHARKHAND GK ONE LINER SET 13


JHARKHAND GK ONE LINER SET 13

JHARKHAND GK ONE LINER SET 13, JHARKHAND GK ONELINER, JHARKHAND GK OBJECTIVE, JHARKHAND GK, IMPORTANT JHARKHAND GK , IMPORTANT JHARKHAND GK FOR JSSC CGL 2018, jssc cgl 2018, jharkhand gk, jharkhand gk in hindi

jharkhand gk oneliner 13

1.झारखण्ड की उप-राजधानी क्या है? – दुमका 

2.कौन-सा झारखण्ड में फसल का मौसम नहींहै? – जायेद

3.झारखण्ड के राज भवन के आर्किटेक्ट कौनथे? – सदालो ब्लेयरड

4.वर्ष 2000 में झारखण्ड राज्य के गठन के बाद से, राज्य में कितने समय राष्ट्रपति शासनलागू किया गया है? –  3

5. झारखण्ड में HEC का कारखाना किस देश  के सहयोग से लगाया गया हैं? – चेकोस्लोवाकिया

6. अंग्रेजों के विरूद्ध 1831 के विद्रोह में से किस जनजाति का उत्तराधिकारी शामिल था? – हू और मुंडा

7. झारखंड में शुष्क क्षेत्र में खेती मुख्य रूप से है? – सूखी भूमि की खेती

8. झारखण्ड राज्य के निर्माण के बाद गुमला जिले से कौन सा जिला बनवाया गया था? – सिमडेगा

9.भारत में एकमात्र जगह है जहांज्योतिलिंग और शक्तिपीठ एक साथ है वह जगह है? – बैद्यनाथ मंदिर

10. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा से झारखण्ड का मुख्यमंत्री कौन है? – हेमंत शोरेन  & शिबू शोरेन

11.झारखण्ड उच्च न्यायालय देश में कौन सेनम्बर का है?- 21वां

12. किस साल में जे.एस.सी.ए. इंटरनेशनल स्टेडियम परिसर का उद्घाटन हुआ था? – 2013

13. 1991 में बोकारो जिला की स्थापना के लिए गिरिडीह जिले से किनते ब्लॉक  लिए गए थे? – 6 ब्लॉक

14. झारखण्ड के 6 मुख्यमंत्री के 2000 में निर्माण के बाद से उनमें से कितने निर्दलीय उम्मीदवार थे? – 1

15. कौन सा छोटा नागपुर के ‘हल्दीघाटी’ के नाम से भी जाना जाता है? – कोराम्बे

16. गुमला जिले में कितने उप-विभाजन होते हैं? –  3

17. पुरानों के मुताबिक झारखण्ड का कौन-सा मंदिर अंतिम संस्कार के लिए उपयुक्त जगह माना जाता है? – बैद्यनाथ मंदिर

18. झारखण्ड  में भारी इंजीनियरिंग निगम लिमिटेड किस स्थानों में से कहां स्थित है? – रांची

19. झारखण्ड राज्य के किस परगना में दुमका जिला स्थित है? – संथाल

20. बोकारो स्टील प्लांट कब स्थापित किया गया था? – 1964

Click Here for JSSC CGL 2018 Series

Click here  for Jharkhand Current Affairs

[amazon_link asins=’9350947978,9351867986′ template=’ProductGrid’ store=’jsscfighters1-21′ marketplace=’IN’ link_id=’eab4be2d-d1cb-11e8-8ded-991544a4ee89′]

Leave a Reply