Jharkhand Police Radio Operator 2017 Cutoff Marks
Jharkhand Police Radio Operator 2017 Cutoff Marks , jharkhand radio operator cutoff marks, jharkhand radio operator 2017 final cutoff marks, Jharkhand Police Cutoff, jharkhand Police Radio Operator Final Cutoff
Click here To Check Your Response Sheet and Score Card
Jharkhand Police Radio Operator 2017 Cutoff Marks
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के विज्ञापन संख्या-06/2017 के आलाके में झारखण्ड पुलिस रेडियो ऑपरेटर प्रतियोगिता परीक्षा-2017 के माध्यम से झारखण्ड पुलिस रेडियो ऑपरेटर के कुल-692 (पुरूष एवं महिला) अधियाचित पदों के विरूद्ध दिनांक-10.07.2018 को 646 अभ्यर्थियों का परीक्षाफल प्रकाशित कर गृह,
कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड को अनुशंसा भेज दी गई थी।
2. रिक्त रह गए शेष 46 पदों के विरूद्ध नियुक्ति के क्रम में अधियाची विभाग यथा गृह, कारा एवं आपदा
प्रबंधन विभाग, झारखण्ड से मार्गदर्शन प्राप्त नही होने के फलस्वरूप आयोग द्वारा झारखण्ड पुलिस रेडियो
ऑपरेटर प्रतियोगिता परीक्षा-2017 को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
3. उक्त के आलाके में संबंधित परीक्षा में कोटिवार अंतिम चयनित अभ्यर्थी का प्राप्तांक तथा परीक्षा में
सम्मिलित अभ्यर्थियों का प्राप्ताकं आयोग के अधिकृत वेबसाईट www.jssc.nic.in पर अपलाडे कर दिया गया
है।
4. आयोजित झारखण्ड पुलिस रेडियो ऑपरेटर प्रतियोगिता परीक्षा-2017 में सम्मिलित अभ्यर्थियों का उत्तर
पत्रक आयोग के अधिकृत वेबसाईट www.jssc.nic.in पर प्रकाशित किया गया है।
उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी अपना उत्तर पत्रक ; उपर्युक्त वबे साईट में Score Card Section जाकर प्रकाशित लिंक से अपना मुख्य परीक्षा का अनुक्रमाकं (Roll Number) तथा जन्म तिथि
डालकर दिनांक-06.03.2020 से दिनांक-21.03.2020 की मध्य रात्रि तक डाउनलोड कर सकते हैं।
5. उक्त तिथि की समाप्ति के बाद उत्तर पत्रक एवं अंक पत्र आयोग के वेबसाईट पर उपलब्ध ननहीं रहेगा ।
Leave a Reply