Jssc Radio Operator exam date
झारखंड पुलिस रेडियो ऑपरेटर प्रतियोगिता परीक्षा 2017
आवश्यक सूचना
1. झारखण्ड़ पुलिस रेडियो ओपरेटर प्रतियोगिता परीक्षा 2017 की CBT mode में परीक्षा दिनांक 23.11.2017 से 28.11.2017 तक आयोजित की जाएगी।
2. प्रवेश पत्र (admit card) आयोग के वेबसाइट www.jssc.in तथा www.jssc.nic.in पर अपना login id (Registration number) एवं password(date of birth) डालकर दिनांक 11.11.2017 से डाउनलोड किया जा सकेगा। प्रवेश पत्र डाक द्वारा अलग से नहीं भेजा जायेगा।
Official notice के लिये यहाँ क्लिक करे
Leave a Reply